15+ Effective home remedy for white spot by GYANPOINTWEB

सफेद दाग का ईलाज (Home remedy of white spot) 

दोस्तों #gyanpointweb पर आप सभी का स्वागत करता हूं |
सबसे पहली ( first point) बात विरुद्ध आहार छोड़ दो ( सब्जी-रोटी खाये और ऊपर से थोड़ी देर बाद दूध (milk) पी लिया, दूध पिया है फिर थोड़ी देर बाद कुछ खा लिया नमक मिर्च वाला |

सफ़ेद दाग – प्राकृतिक घरेलू उपचार


सफेद दाग का ईलाज (Home remedy of white spot) :-

एक मुट्ठी काले चने, 125 ml पानी में डाल दे सुबह 8-9 बजे डाल दे.... उसमे 10 गरम त्रिफला चूर्ण डाल दे, 24 घंटे वो पड़ा रहे ...ढक के रह दे ... 24 घंटे बाद वो छाने जितना खा सके चबाकर के खाये.... white spot जल्दी मिटेंगें और होमियोपैथीक दवा लें, white spot  होमियोपैथी से जल्दी मिटते है |

*शरीर का विषैला तत्व (Toxic) बाहर निकलने से न रोकें जैसे- मल, मूत्र, पसीने पर डीयो न लगायें।

*मिठाई, रबडी, milk  व curd का एक साथ सेवन न करें।

*white spot  में गरिष्ठ भोजन न करें जैसे उडद की दाल, मांस व मछली।

*white spot  में खटाई, तेल (oily) मिर्च,गुड का सेवन न करें।

*अधिक नमक (salt) का प्रयोग न करें।


*रोज बथुआ की सब्जी खायें, बथुआ उबाल कर उसके पानी से सफेद दाग (white spot) को धोयें कच्चे बथुआ का रस दो कप निकाल कर आधा कप तिल का तेल (oil) मिलाकर धीमी आंच पर पकायें जब सिर्फ तेल (oil) रह जाये तब उतार कर शीशी में भर लें। इसे लगातार लगाते रहें । ठीक होगा धैर्य की जरूरत है।

*अखरोट nuts खूब खायें। इसके खाने से शरीर के विषैले तत्वों का नाश होता है। अखरोट का पेड़ अपने आसपास की जमीन को काली कर देती है ये तो त्वचा है। अखरोट nuts खाते रहिये लाभ होगा।
Home remedy of white spot


Home remedy of white spot

*रिजका (Alfalfa) 100 ग्राम, रिजका 100 ग्रा ककडी का रस मिलाकर पियें white spot  ठीक होगा।

*लहसुन के रस में हरड घिसकर लेप करें तथा garlic का सेवन भी करते रहने से दाग (white spot) मिट जाता है।


*पानी में भीगी हुई उडद की दाल पीसकर सफेद दाग ( white spot) पर चार माह तक लगाने से दाद ठीक हो जायेगा।

*तुलसी (tulsi) का तेल बनायें, जड़ सहित एक हरा भरा तुलसी का पौधा लायें, धोकर कूटपीस लें रस निकाल लें। आधा लीटर पानी 500 gm सरसों का तेल डाल कर पकायें हल्की आंच पर सिर्फ तेल बच जाने पर छानकर शीशी में भर लें। ये तेल बन गया अब इसे white spot पर लगायें।

*neem  की पत्ती, फूल, निंबोली, सुखाकर पीस लें प्रतिदिन फंकी लें।white spot  के लिये neem एक वरदान है। कुष्ठ जैसे रोग का इलाज नीम से सर्व सुलभ है। कोई बी white spot  वाला व्यक्ति neem तले जितना रहेगा उतना ही फायदा होगा नीम खायें, neem लगायें ,नीम के नीचे सोये ,neem को बिछाकर सोयें, पत्ते सूखने पर बदल दें। पत्ते,फल निम्बोली,छाल किसी का भी रस लगायें ।जरूर फायदा होगा कारण neem एक antibiotic है।ये अपने आसपास का वातावरण स्वच्छ रखता है। neem ki  पत्तियों को जलाकर पीस कर उसकी राख इसी neem के तेल में मिलाकर घाव पर लेप करते रहें। neem की पत्ती, निम्बोली ,फूल पीसकर चालीस दिन तक शरबत पियें तो white spot  से मुक्ति मिल जायेगी।

Home remedy of white spot

आपके आधार कार्ड का कहीं गलत इस्तेमाल तो नहीं हो रहा है 

Post a Comment

1 Comments