नमस्कार दोस्तों | आज हम एक ऐसे विषय के बारे में बात करने जा रहे हैं जिस विषय के बारे में लगभग आप सभी लोगों को नहीं पता होगा अगर आपको पता है | तो यह बहुत अच्छी बात है तो चलिए हम शुरू करते हैं | अगर हम कहीं रोड या हाईवे पर जाते हैं तो हमें सड़क के बीचो बीच कई प्रकार की लाइन में मिलती हैं क्या आप जानते हैं कि इन लाइनों का मतलब क्या होता है और हमें यह लाइन क्या-क्या निर्देश देते हैं |
हम में से कई लोग यह सोचते हैं कि यह लाइने रोड को दो भाग में विभाजित करने के लिए बनाई गई हैं अगर मोटा मोटा कहें तो यह सच है | लेकिन इन लाइनों का वास्तविक मतलब क्या होता है | हम इस आर्टिकल में जानेंगे लेकिन हम आपको बता दें कि हमने कभी रोड के बीच में एक लाइन देखी होगी | तो कभी रोड के बीच में दो लाइन देखी होगी और कभी तो हम लोग रोड के बीच में एक लाइन जो की कटी हुई होती है देखी होगी |
इन लाइनों का मतलब कई प्रकार के होते हैं | एक-एक करके हम रो का मतलब जानेंगे लेकिन आपको बता दें कि इन लाइनों का मतलब हर राज्य और स्टेट में अलग-अलग होता है | तो आप अपने स्टेट में इन लाइनों का मतलब जरूर जाने, इन लाइनों के बारे में विस्तार से जानने के लिए आपसे निवेदन है कि | आप इस वीडियो को पूरा देखें और इसमें बताई गई बातों को जाने जिससे आपका यातायात से संबंधित नियम स्ट्रांग हो सके|
0 Comments