Google Adsense ke bina paise kaise kamaye - top 10 tarike - by GYANPOINTWEB

Google Adsense ke bina  paise kaise kamaye top 10 tarike
Google Adsense ke bina  paise kaise kamaye top 10 tarike

Google Adsense ke bina  paise kaise kamaye top 10 tarike


दोस्तों अगर आप ब्लॉगिंग करना चाहते हैं या अगर आप एक ब्लॉगर हैं और अगर आपके मन में यह सवाल है कि क्या आप एडसेंस के बिना earning कर सकते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही यूज़फुल हो सकता है क्योंकि इस आर्टिकल में मैं आपको बताने जा रहा हूं | Google Adsense ke bina  paise kaise kamaye top 10 tarike.

अगर आपने ब्लॉगिंग शुरू कर दी है और आपको एडमिन का अप्रूवल नहीं मिल रहा है तो मैं आपको top 10 best adsense alternative बताने जा रहा हूं इसकी मदद से आप एडसेंस के बराबर earning कर पाएंगे |

1- media.net

Top 10 google alternative


media.net भी एक Google का बहुत अच्छा अल्टरनेटिव माना जाता है जैसा कि हम जानते हैं एडसेंस google का एक प्रोडक्ट है उसी प्रकार से media.net भी माइक्रोसॉफ्ट का प्रोडक्ट है मीडिया डॉट नेट की बात करें तो इसकी CPC बहुत अच्छी मिलती है |

media.net मैं रजिस्टर करने के लिए आपको साइन अप का ऑप्शन में जाना पड़ेगा उसके बाद आपको अपना नाम ईमेल ID और अपनी वेबसाइट को सबमिट करना होगा डिटेल भर देने के बाद आपको एक या 2 दिन में अप्रूवल का मैसेज आ जाएगा उसके बाद आप media.net के add को अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर लगा कर खूब earning कर सकते हो |

Note- media.net मैं अप्लाई करने के लिए एक छोटी सी शर्त है अगर आप नए ब्लोगर हैं तो आप media.net मैं अप्लाई ना करें अगर आपका दिल्ली ट्राफिक 500 से 1000 के बीच में या इससे अधिक है तब आप इसमें अप्लाई कर सकते हैं अगर आप का ट्राफिक 500 या 1000 से कम है तो आपको media.net का अप्रूवल नहीं मिलेगा |

Google Adsense ke bina  paise kaise kamaye 


2- BidVertiser.com


BidVertiser.com भी एक google का अच्छा अल्टरनेटिव माना जाता है क्योंकि इसका भी सीपीसी काफी ठीक रहता है और सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें आपको साइन अप करते ही अप्रूवल मिल जाता है और आप आसानी से अपने वेबसाइट या ब्लॉग में BidVertiser.com आग लगा सकते हैं

इसके लिए आपको BidVertiser.com पर जाना होगा और अपनी डिटेल फील करनी होगी साइनअप प्रोसेस कंप्लीट करने के बाद आपको अपनी वेबसाइट ऐड करनी होगी जिसमें आप ऐड लगाना चाहते हैं उसके बाद आप ऐड को जनरेट करें और उसे अपनी वेबसाइट या ब्लॉग में पोस्ट करें थोड़ी ही देर में आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पर ऐड तो होना शुरू हो जाएगा और अगर आपका ऐड कोई क्लिक करता है तो आपको अर्निंग भी शुरू हो जाएगी |

3- Affiliate Marketing

 Affiliate Marketing भी एक अच्छा रनिंग का सोर्स होता है अगर आपका ads अप्रूव मिल जाता है तो आप perllel ही  Affiliate Marketing कर सकते हैं और आपको इससे बहुत अच्छा कमीशन भी मिलता है लेकिन अगर आपको adsense अप्रूव नहीं मिलता है तो आप बाकी एडवरटाइजिंग नेटवर्क के साथ जोड़ कर  Affiliate Marketing कर सकते हैं |

अगर आपका वेबसाइट या ब्लॉग प्राइस कंपेयर से रिलेटेड है या फिर आप किसी प्रोडक्ट का रिव्यू करते हैं तो ऐसे में  app per believe करने वाले यूजर अगर आपके लिंग से प्रोडक्ट खरीदेंगे तो आपको काफी अच्छा मुनाफा होगा |

और अगर आपकी साइट कंपेयर वाली साइट है तो अगर आपका आपके लिंग से थोड़ा खरीदेगा तो उससे भी आपको बहुत अच्छा फायदा मिलेगा हम कुछ अफिलिएट मार्केटिंग की साइड की बात बता दे तो इसमें नंबर वन पर एमेजॉन फ्लिपकार्ट और Snapdeal आ जाते हैं आप इनके पार्टनर बंद कर अपडेट मार्केटिंग से काफी पैसा कमा सकते हैं |

4RevenueHits

Top 10 adsense alternative

Revenu Hits क्या है, यह कैसे काम करता है, इस पर ID कैसे बनाते हैं, इन सब सवालों का जवाब हम आपको आगे बताएंगे Revenu Hits  google का एक सबसे अच्छा अल्टरनेटिव माना जाता है | इसके जरिए आप अपनी वेबसाइट और ब्लॉग पर ऐड लगा सकते हैं इससे आपकी earning में काफी बढ़ोतरी होगी |

इसके लिए आपको सबसे पहले Revenu Hits  मैं साइन अप करना पड़ेगा | उसके बाद आप अपनी सारी डिटेल भर देने के बाद आपको Revenu Hits  अपने ब्लॉग पर लगाने का ऑप्शन मिल जाएगा अगर आपकी वेबसाइट या ब्लॉग एडमिन से अप्रूव है | तो आप गूगल एडसेंस के साथ Revenu Hits  के ऐड भी लगा सकते हैं लेकिन अगर आपको गूगल एडसेंस का approval नहीं मिल रहा है | तो आप Revenu Hits  Add के साथ भी अच्छी earning कर सकते हैं |

5-Popcash


Popcash क्या है इसे कैसे earning करते हैं चली हम थोड़ा सा idea आपको दे देते हैं इसको भी Google के adsense की तरह ही माना जाता है इसलिए हम इसे बेस्ट Google अल्टरनेटिव बोल सकते हैं इसमें हमें साइन अप करना पड़ता है उसके बाद हमें ऐड लगाने की परमिशन मिल जाती है |

Popcash sign up

POPCASH की CPC भी बहुत अच्छी रहती है और यह नेटवर्क मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों में अच्छे तरीके से काम करता है |इसमें की गई EARNING को हम PAYPAL और PAYZA और भी अन्य मेथड से निकाल सकते हैं | सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें रनिंग 24 से 48 घंटे में हमारे बैंक अकाउंट में आ जाती है |

Google Adsense ke bina  paise kaise kamaye top 5 tarike

अगर आपके पास वेबसाइट या ब्लॉग नहीं है तो भी घबराने की कोई बात नहीं है हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिसमें आप बिना वेबसाइट और ब्लॉग के भी अच्छी खासी और नहीं कर सकते हैं तो चलिए हम स्टेप बाय स्टेप प्ले जानेंगे बिना ब्लॉग और वेबसाइट के earning कैसे करते हैं


6- Writting Job


अगर आपको कई सारी भाषाओं का ज्ञान है और अगर आप को लिखने में इंटरेस्ट है Google Adsense ke bina  paise kaise kamaye top 6 tarike me भी आप अच्छे earning कर सकते हैं | इसको हम Writting Job बोल सकते हैं दुनिया में ऐसे लोग हैं जो आपको Writting Job ऑफर करते हैं लेकिन इसे लिए आपको एक अच्छा राइटर होना चाहिए तभी आप इस मेथड से खूब सारी earning कर सकते हैं |

अब आप पूछेंगे कि हमें राइटिंग जॉब ऑफर कौन करेगा तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आपको राइटिंग जॉब कहां से मिलेगी आपने फाइबर या upwork का नाम तो सुना होगा अगर आपने सुना है तो ठीक है अगर नहीं सुना है तो चलिए हम बताते हैं आप upwork और फाइबर जैसी कंपनियां आपको एक मौका देती है जिसमें आप कई सारी जॉब कर सकते हैं उसमें से एक Writting Job भी है जिन लोगों को राइटिंग जॉब offer करने की जरूरत होती है वह लोग UPwork और fiver पर आते हैं इसके लिए आपको अपना प्रोफाइल fiver और upwork पर बनाना होगा अगर उन लोगों को आपकी प्रोफाइल पसंद आती है और आपका काम पसंद आता है तो आपको काम मिलने लगेगा और आपको इससे खूब सारी earning भी होने लगेगी |


7-Link shorter website 



Link shorter website से भी आप अच्छी खासी earning कर सकते हैं अब आप पूछेंगे कि इसमें हमें करना क्या होगा तो हम आपको बताते हैं कि अच्छा तरीका है | अगर आप अपने लिंक ko कहीं शेयर करते हैं तो आप अपने लिंग को इन वेबसाइट से एक short लिंक बना लीजिए और आप इन शोर्ट लिंक को अपने सोशल मीडिया और अन्य जगहों पर शेयर करिए अगर आपकी वेबसाइट कोई bhi  इन शोर्ट लिंक की मदद से देखता है तो आपको इससे earning होने लगेगी |

इन शोर्ट लिंक वेबसाइट की earning काफी अच्छी होती है कभी-कभी तो इसमें ₹1000 के $15 तक मिल जाते हैं | इसमें आपको कुछ ऐसा नहीं करना होता है केवल अपने लिंग को इन वेबसाइट पर जाकर short करना होता है और उन लिंग को वेरियस प्लेस पर शेयर करना होता है ऐसा करते ही आपकी earning शुरू हो जाती है |

Link shorter 


8-Apk Applications banaker


अगर आपको एप्लीकेशन बनाने का शौक है तो यह शौक आपको मालामाल कर सकता है Google Adsense ke bina  paise kaise kamaye top 8 tarike अगर आपको थोड़ी बहुत भी प्रोग्रामिंग आती है तो यह आपके काम आ सकता है इसमें आपको एप्लीकेशन बनाकर प्ले स्टोर पर डालना होता है अगर आपके पास Google प्ले स्टोर का अकाउंट नहीं है तो आप इसे अन्य माध्यम से भी शेयर कर सकते हैं |

अगर आप अपनी application डेवलप करते हैं तो उसमें आप addmob की मदद से अर्निंग कर सकते हैं आपको बता दें कि एडमोब का अप्रूवल तुरंत मिल जाता है इसमें किसी भी प्रकार का देरी नहीं लगती है अगर आप एक एप्लीकेशन बनाते हैं और उसमें addmob ka add लगाते हैं तो आपकी earning शुरू हो जाती है लेकिन इसका एक नुकसान भी है अगर आप अपने ऐड पर बार बार क्लिक करते हैं तो आपका अकाउंट सस्पेंड भी हो सकता है|

तो आप अगर एडमोब के साथ काम करते हैं तो इनवैलिड क्लिक से बचें और अपने बनाए हुए आपको प्ले स्टोर पर डाले हैं या फिर अपने दोस्तों को शेयर करें जिससे आपकी earning ज्यादा से ज्यादा हो सके और आप ज्यादा से ज्यादा लाभ कमा पाए|

हां दोस्तों अगर आपको प्रोग्राम ही नहीं आती है | तो आज के समय में कई वेबसाइट आपको ऐप बनाने का मौका देती हैं आप इन वेबसाइट को विज़िट करें और अपना सिंपल सादा बनाकर के earning शुरू कर सकते हैं | अगर आपको इन वेबसाइट के बारे में जानना है तो हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं मैं उस पर भी एक आर्टिकल बना दूंगा |


9- Applications 



एप्लीकेशन की मदद से भी आप earning कर सकते हैं जी हां यूं तो Google Play Store पर कई सारी फेक एप्लीकेशन है लेकिन कई सारी ऐसी भी एप्लीकेशन है जो आपको रियल में earning कराती हैं तो सबसे पहले आप ऐसे एप्लीकेशन को ढूंढने जो आपको अर्निंग देती हैं

अब आपका यह सवाल होगा कि ऐसी कौन सी एप्लीकेशन है जो earning देती हैं आपको Google Play Store से एप्लीकेशन डाउनलोड करने से पहले कुछ बातों का ध्यान देना होगा अगर आपको पता करना है कि यह एप्लीकेशन earning देगी या नहीं तो आपको इसके लिए रेटिंग पढ़ना होगा अगर प्ले स्टोर पर एप्लीकेशन की रेटिंग अच्छी है और कमेंट अच्छे हैं तो आप उस एप्लीकेशन को डाउनलोड करके आप भी earning कर सकते हैं लेकिन अगर उस ऐप की रेटिंग और कमेंट अच्छे नहीं हैं तो आप इस एप्लीकेशन से बचें |

10-Facebook page

Facebook का इस्तेमाल तो आज के समय में एक ट्रेंड बन गया है | लेकिन क्या आप जानते हैं Google Adsense ke bina  paise kaise kamaye top 10"tarike आप Facebook की मदद से भी काफी अच्छी earning कर सकते हैं तो है इसके लिए आपको एक Facebook का पेज बनाना होगा और आपको उसमें अच्छे अच्छे पोस्ट डालने होंगे जिससे लोग उस पोस्ट को पढ़ें और उससे आपके पेज लाइक बढ़े अगर आपके पेज लाइक एक लाख से ऊपर हो जाते हैं तो कई सारी कंपनियां ऐसी भी हैं जो आपको 1 पोस्ट के काफी अच्छे रुपए देती हैं अगर आप को इस तरह की कंपनियों ने ऑफर देना शुरु कर दिया तो आपको काफी ज्यादा कमाई होना शुरू हो जाएगी



Facebook पर से earning थोड़ा देर में स्टार्ट होती है क्योंकि आपको फेसबुक पेज बिल्ड अप करने में थोड़ा समय लगता है इसके लिए थोड़ी presence की आवश्यकता होती है लेकिन अगर आपने एक लाख से ऊपर फेसबुक लाइक  कर लिए तो आपको earning होने लगेगी और इससे आप बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं |

दोस्तों यह तो थे Google Adsense ke bina  paise kaise kamaye top 10 tarike अगर आपको यह तरीके पसंद आए हो तो हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं और अगर आपको यह अच्छा लगा हो तो इस आर्टिकल को शेयर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग को इसका लाभ मिल सके |

ye bhi padhe-

1-Google Adsense ke Bina blog likh ker paise kaise kamaye by Gyanpointweb

2-Google Adsense ke bina paise kaise kamaye top tarike - internet se paise kaise kamaye

3-Google se paise kaise kamaye - internet se paise kaise kamaye

Tags: bina adsense account ke paise kaise kamaye, earn money onlineearn money without adsense, Google Adsense, how to earn money without adsense, top 10 ways earn money without adsense 

Post a Comment

0 Comments