कान दर्द का इलाज के लिए 20 आसान उपायऔर घरेलू नुस्खे हिंदी मेंकान दर्द का इलाज के लिए 20 आसान उपायऔर घरेलू नुस्खे हिंदी में*अदरख का रस निकालकर दो बूँद कान (Ear) में टपका देने से भी कण के दर्द एवं सूजन में लाभ मिलता है। *लहसुन की दो कलीयों को अच्छी तरह से पीसकर इसमें 1 चुटकी नमक (salt) मिलाकर वूलेन कपडे से बनायी गयी पुल्टीस को दर्द वाले हिस्से पर रखें ,जल्दी ही दर्द (pain) में आराम होगा। *10 मिलि तिल के तेल में 3 लहसुन की कली पीसकर इसे किसी बर्तन में गरम करें।फिर छानकर शीशी में भरलें। इसकी 4-5 बूंदें जिस कान (Ear) में समस्या हो उसमें टपका दें।कान (Ear) दर्द में लाभ प्रद नुस्खा है। *जेतुन का तेल हल्का गरम करके कान (Ear) में डालने से भी कान (Ear) के दर्द में राहत मिलती है। *प्याज का रस निकाल लें,अब रुई के फाये को इस रस में डुबोकर इसे कान (Ear) के उपर निचोड़ दें ,इससे कान (Ear) में उत्पन्न सूजन,दर्द , एवं संक्रमण को कम करने में मदद मिलती है। *तुलसी की ताज़ी पतियों को निचोड़कर दो बूँद कान (Ear) में टपकाने से कान (Ear) दर्द से राहत देता है। *5 gram मैथी के बीज को 1 बडा चम्मच तिल के तेल में गरम करें। फिर इसे छानकर शीशी में भर लें। अब इसे 2 बूंद दूध(milk) के साथ कान (Ear) में टपकादें। कान (Ear) पीप का यह बहुत ही कारगार इलाज माना जाता है। *अदरक के रस में नींबू का रस मिलाएं और इसकी चार पांच बूंदें कान (Ear) में डालें। आधे घंटे के बाद कान (Ear) को रुई से साफ कर दें। *दो या तीन बूँद सरसों का तेल कान (Ear) में डालने से कान (Ear) के संक्रमण में तुरंत लाभ मिलता है। *अपने भोजन में अधिक से अधिक विटामिन -सी युक्त पदार्थों जैसे :अमरुद ,नींबू ,संतरे ,पपीते अदि फलों का प्रयोग करें ये कान (Ear) के दर्द को कम करने में लाभ देते है। *केले की पेड की हरी छाल निकालें। इसे गरम करके सोते वक्त इसकी 3-4 बूंदें कान (Ear) में डालें । कान (Ear) दर्द की यह बहुत ही उम्दा दवा है। *मुलहठी कान (Ear) दर्द में उपयोगी है। इसे घी में भूनकर बारीक पीसकर पेस्ट बनाएं। फिर इसे कान (Ear) में लगाएं। कुछ ही मिनिट में दर्द बिलकुल समाप्त होगा। *एक मूली के बारीक टुकडे करके उसे सरसों के तेल में पकावें। फिर इसे छानकर शीशी में भर लें ।कान (Ear) दर्द में इसकी 2-4 बूंदे दिन में 3-4 बार टपकाने से जल्दी ही आराम मिलता है। *अजवाईन का तेल और तिल का तेल 1:3 में मिलाएं, इसे मामूली गरम करके कान (Ear) में 2-4 बूंदे टपका दें। कान (Ear) दर्द में यह बहुत उपयोगी है। कान दर्द का इलाज के लिए 20 आसान उपायऔर घरेलू नुस्खे हिंदी में
ye bhi jane-
|



0 Comments