दोस्तों #gyanpointweb पर सभी का स्वागत करता हूं WhatsApp आजके वक़्त में शायद ही कोई ऐसा smartphone user हो जो न करता हो. वरना आजके वक़्त में तो हर कोई WhatsApp का use करता ही है. But क्या आप जानते हैं की WhatsApp में कुछ ऐसे छुपे फीचर्स भी होते हैं जिन्हे हम tricks कहते हैं और इनकी help से आप WhatsApp को एक अलग ही तरीके से use कर सकेंगे. तो चलिए आज हम आपको इन WhatsApp Latest trick 2018 के बारे में बताते हैं एक एक करके.
अपने WhatsApp को गूगल या सीरी की मदद से इस्तेमाल करें
ये ट्रिक तब काफी काम करती है जब आप बिजी होते हैं या फिर अपने smartphone को use नहीं कर सकते हैं. तो ऐसे में आपको बस massage कहना होगा और वो अपने आप ही जिसे आप भेजना चाहते हैं उसे चला जायेगा. तो अगर आप android smartphone इस्तेमाल करते हैं तो आपको "OK Google" कहना होगा और अगर iPhone है तो आप "Hey Siri" कहें और इतना कहने के बाद ही ये कहें "Send a WhatsApp message to" और इसके बाद जिसे massage भेजना है उसका नाम लें और फिर google या सीरी आपसे massage पूछेगा की क्या massage है तो बस उसे मैसेज बता दें और फिर "Send it" कह दें और आपका massage सेंड हो जायेगा.
WhatsApp Latest trick 2018 आपको पता होनी चाहिए
अपनी profile picture secure करें
आपको कभी ये नहीं पता होगा की आपका number किसके पास है. ऐसे में जिसके पास भी आपका number होगा तो वो आपकी profile picture देख सकता है और कोई भी गलत इस्तेमाल कर सकता है. ऐसे में अगर app नहीं जानते तो आपको बता दें की app अपनी profile picture को प्रोटेक्ट भी कर सकते हैं. इसके लिए सब पहले आपको अपने WhatsApp की सेटिंग्स में जाएं > Account > Privacy > और यहाँ पर आप अपनी सेटिंग्स को माय कॉन्टेक्ट्स कर दें जिससे की आपकी profile picture सिर्फ आपके कॉन्टेक्ट्स वाले ही देख सकें.
massage देखकर भी नहीं देखा
ये फीचर या WhatsApp Latest trick 2018 बोलूं तो सबसे अच्छा है. क्योंकि WhatsApp का फीचर है की जैसे ही आप किसी का मैसेज देख लेते हैं तो उसे उस massage पर ब्लू टिक दिख जाता है. ऐसे में अगर आप किसी को reply नहीं करना चाहते हैं और massage देख लिया है तो आपके दोस्त को पता लग जाता है. ऐसे में आपको मजबूरन reply करना पड़ता है या फिर आपका दोस्त रूठ जाता है. ऐसे में आप बस blue tick को ऑफ कर दें जिससे की आपके massage देखने पर भी आपके दोस्त को पता नहीं लगेगा की आपने massage देख लिया है. इसके लिए आप सेटिंग्स में जाकर > Account > Privacy > यहाँ पर Read Receipts को टर्न ऑफ कर दें बस.
Top 5 WhatsApp facts that you should know WhatsApp latest trick 2018
अलग-अलग तरह से लिखें
अब ये WhatsApp का सबसे नया और एक शानदार फीचर है जो आपके massage को एक new अवतार देता है जिससे की आप अपने massage को और भी आकर्षक बना सकते हैं. इससे आप अपने massage को bold, इटैलिक या फिर स्ट्राइक लाइन कर सकते हैं.
Bold करने के लिए आप अपने massage के शुरू और अंत में * लगा दें.
इटैलिक के लिए आप अपने massage के शुरू और अंत में _ लगा दें.
स्ट्राइक line के लिए आप अपने massage के शुरू और अंत में ~ लगा दें.
बिना केबल या ईमेल के अपनी WhatsApp की photo अपने PC या laptop में भेजें
अगर आप भी अपने कोई photo या फिर कुछ अपने PC या laptop में भेजना चाहते हैं मगर आपके पास केबल नहीं है और न आप ईमेल का इस्तेमाल करना चाहते हैं. तो ऐसे में आपको बस अपने PC या laptop में WhatsApp Web पर जाना होगा और वहां के QR कोड को अपने मोबाइल के WhatsApp से स्कैन करना होगा और ऐसा करते ही आपका WhatsApp आपके PC में भी लॉगिन हो जायेगा और आप वो photo खुद को या फिर किसी contact को भेज सकते हैं और इससे आप उसे अपने PC में भी देख सकते हैं या फिर download करना चाहे तो वो भी कर सकते हैं आसानी से.
हमें उम्मीद है कि आपको WhatsApp Latest trick 2018 पसंद आया होगा इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को आप फॉलो कर सकते हैं और WhatsApp Latest trick 2018 को शेयर भी कर सकते हैं|
Ye bhi jane-
1-GF ने Whatsapp पर किया Block, तो खुद को ऐसे करे Unblock.
2-आपके आधार कार्ड का कहीं गलत इस्तेमाल तो नहीं हो रहा ऐसे करें चेक
3-दोस्तों और गर्लफ्रेंड को बेवकूफ कैसे बनाएं