WHATSAPP MASSAGE CAN SEND YOU JAIL MUST READ BY GYANPOINTWEB

WHATSAPP MASSAGE CAN SEND YOU JAIL MUST READ BY GYANPOINTWEB



GyanPOINTweb

GyanPOINTweb



WHATSAPP एक INTERESTING MASSAGING APP है, जो अपने USER के बीच काफी POPULAR है। ये ऐप CHATTING के लिए WORLD में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली APP है। इस APP के दुनिया भर में यूजर्स मौजूद हैं और हर दिन अरबों मैसेज इस APP से यूजर्स एक दूसरे को भेजते हैं।
अगर आप WHATSAPP यूजर हैं, तो पर्सनल चैटिंग के अलावा JOKE, VIDEO, PICKS, FILE और कई तरह के MASSAGE SEND करते होंगे। क्या आपने कभी सोचा है कि WHATSAPP पर सेंड किया एक MASSAGE आपको JAIL भी पहुंचा सकते हैं।


जी हां, WHATSAPP कई मजेदार फीचर्स के साथ आता है और आप इसे KAPHI ENJOY करते हैं, लेकिन WHATSAPP पर की कुछ गलतियां आपको POLICE और JAIL तक पहुंचा सकती हैं।
अगर आप भी काफी ज्यादा WHATSAPP इस्तेमाल करते हैं, तो यहां हम आपको ऐसे ही 5 काम बता रहे हैं जो आप WHATSAPP पर भूलकर भी न करें, वरना आपको भी हो सकती है जेल।

MORE WHATSAPP LATEST TRICK 2018

WhatsApp Latest trick 2018 आपको पता होनी चाहिए


बल्क MASSAGE FORWARD-

यदि आपके पास कोई FAKE मैसेज आता है, या आपको लगता है कि वह मैसेज FAKE है, अफवाह है। इसमें कोई तथ्य नहीं, तो उसे बिलकुल भी शेयर न करें। ऐसी अफवाहों को फ़ैलाने वाले WHATSAPP यूज़र्स अब मुश्किल में पड़ सकते हैं। इसके अलावा बल्क में मैसेज SHARE करने से भी बचें साथ ही कोशिश करें कि GOOD MORNING और GOOD NIGHT भी बल्क में फॉरवर्ड न करें।
GyanPOINTweb



RELIGIOUS भावनाओं को न पहुंचाएं ठेस-

सभी RELIGION समान हैं, यह तो आपने कई बार सुना होगा। BUT हम से में कम ही लोग ऐसे हैं जो कि इस बात को समझते हैं। हर कोई अपने RELIGION को महान समझता है और अन्य को अपने से कम। BUT आप जो सोचते हैं उसे बेहतर होगा कि अपने पास रखें, क्योंकि WHATSAPP पर अब किसी RELIGION के विरुद्ध कोई MASSAGE SHARE करना खतरे से खाली नहीं। इसके लिए जेल पहुँच सकते हैं आप।

FAKE फोटो-

सोशल मीडिया पर आय दिन ऐसी PHOTO VIRAL होती रहती हैं जो कि एडिट की गई हों। किसी का शरीर और किसी अन्य की PHOTO व अन्य तरह के EDIT किए हुए PHOTO काफी देखने को मिलते हैं, लेकिन हम आपको सलाह देंगे कि आप इस तरह की PHOTO को शेयर न करें। इससे आपकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

MEMBER को जानते हों तभी बने ADMIN-

WHATSAPP एक ऐसा PLATFORM है जहां आप INDIVIDUAL CHAT के साथ ही GROUP CHAT भी कर सकते हैं। ज्यादातर ग्रुप्स में FAMILY , FRIENDS , या OFFICE से जुड़े लोग शामिल होते हैं। लेकिन कई बार कुछ ऐसे GROUPS भी होते हैं जिनमें हम हर किसी को नहीं जानते हैं। इन GROUP के MEMBER तभी बनें जब आप उन सभी MEMBERS को जानते हों अन्यथा यह आपके लिए ही सरदर्द बन सकता है।

GyanPOINTweb


GROUP ADMIN रहे सतर्क-

WHATSAPP में यदि आप किसी GROUP के ADMIN हैं तो अब जरुरी है कि आप हमेशा सतर्क रहें। यदि GROUP में कोई MEMBER गलत या FAKE  मैसेज करता है, तो उस पर ACTION जरुर लें। आप चाहें तो उस MEMBER को GROUP से हटा सकते हैं। यदि किसी ग्रुप में कोई मेंबर इस तरह की अफवाह या गलत भाषा के मैसेज को SHARE करते हैं तो इस पर ACTION न लेने से GROUP ADMIN को मुसीबत आ सकती है।

ये है नया ORDER-

VARANASI के DM योगेश्वर राम मिश्रा और SENIOR SP नितिन तिवारी ने एक जॉइंट ORDER पेश किया है। इसके मुताबिक यदि किसी GROUP में FAKE खबरें, PICKS और VEDIO  लगातार SHARE की जाएंगी, और GROUP ADMIN कोई ACTION नहीं लेता ही तो ADMIN पर के खिलाग कार्रवाई की जाएगी।

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इस आर्टिकल को और  कमेंट में हमें अपने सुझाव और इसी प्रकार के WHATSAPP LATEST TRICK 2018 जानने के लिए वेबसाइट को फॉलो कर सकते हैं

MORE WHATSAPP LATEST TRICK 2018

1-किसी दूसरे को ऑनलाइन दिखे बिना चैट कैसे करें

2-GF ने Whatsapp पर किया Block, तो खुद को ऐसे करे Unblock. 

3- WhatsApp की मदद से ट्रेन का लाइव स्टेटस चेक करें

Post a Comment

0 Comments