Live train running status check using WhatsApp, WhatsApp की मदद से ट्रेन का लाइव स्टेटस चेक करें

Check train live running status using this trick WhatsApp Latest trick 2018

WhatsApp की मदद से ट्रेन का लाइव स्टेटस चेक करें 

How to check train running status bye WhatsApp

नमस्कार दोस्तों #gyanpointweb पर आप सभी का स्वागत है | आज हम आपके लिए एक ऐसी ट्रिक लेकर आए हैं जिसके बारे में आप नहीं जानते होंगे यह ट्रिक WhatsApp Trick है |(WhatsApp Latest trick 2018) 

अगर हम किसी Train की live status और pnr को जानना चाहते हैं, तो हमें रेलवे की वेबसाइट या किसी अन्य वेबसाइट पर जाना पड़ता है | कभी-कभी तो हम इसके लिए Applications का भी यूज़ करते हैं | एप्लीकेशन का यूज करते हैं जिसके लिए आपको अपने मोबाइल में एक अलग से Application भी रखनी पड़ती है | लेकिन आज हम आपको WhatsApp की मदद से Train की live status और PNR चेक करने का आसान उपाय बताने जा रहे हैं | यह ट्रिक आपके लिए बहुत कारगर साबित हो सकती है |

जैसा कि आपने टाइटल से पढ़ लिया होगा कि आप जानेंगे | आज whatsApp से Train की live status और pnr को कैसे चेक करते हैं तो चलिए आपको विस्तार से बताते हैं |

How to check train running status bye WhatsApp

Check train live running status using this trick by WhatsApp

1-यह नंबर आप किसी भी नाम से सेव कर सकते हैं जैसे लाइव ट्रेन स्टेटस लाइव PNR स्टेटस और जो आपका मन हो |

Ye bhi jane- WhatsApp me किसी दूसरे को ऑनलाइन दिखे बिना चैट कैसे करें

          7349389104

2- आपने जिस नाम से सेव किया है उसे अपने WhatsApp में सर्च करें और ओपन करें |

3-नंबर ओपन होने के बाद आपको जिस ट्रेन का लाइव स्टेटस चाहिए | उस ट्रेन का नंबर मैसेज करें जैसे अगर आपको ट्रेन नंबर 22074 का live status देखना है तो आप टूट 22074 टाइप करें और सेंड कर दें आपको एक या 2 सेकंड में उसका live status मिल जाएगा|

4-इसी प्रकार अगर आपको PNR नंबर चेक करना है तो आप अपना 10 अंकों का PNR नंबर मैसेज करें और आपको आपका PNR नंबर की पूरी जानकारी मिल जाएगी |

अगर आपको यह ट्रिक पसंद आया तो इसे शेयर करें और आप कमेंट करके हमारा उत्साह बढ़ा सकते हैं | इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक्स जानने के लिए हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें |

 WhatsApp Latest trick 2018

1-आपके आधार कार्ड का कहीं गलत इस्तेमाल तो नहीं हो रहा है

2-GF ने Whatsapp पर किया Block, तो खुद को ऐसे करे Unblock.
    

Post a Comment

0 Comments